मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- लगातार दूसरे दिन रोड एक्सीडेंट में कस्बा की सड़क खून से लाल हो गई। एक दिन पहले बस ने छह वर्षीय बालिका को रौंद दिया था। वहीं बुधवार को कार की टक्कर से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे में एक सिपाही भी घायल हुआ है। नगर पंचायत के ग्राम बटपरू निवासी 16 वर्षीय दीपांशु उर्फ अश्वनी पुत्र नरेंद्र शाक्य कक्षा 10 का छात्र था। वह बुधवार को बीएनएम इंटर कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास लेने के बाद स्कूल से बाहर हाईवे पर आ गया। जैसे ही वह बाइक लेकर आगे बढ़ा तभी पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दीपांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ...