प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ ओवरब्रिज पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक नीचे गिर गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी कमलेश का 22 वर्षीय बेटा विशाल रविवार शाम गांव के ही कमलाकांत के 20 वर्षीय पुत्र कृष्णकांत के साथ बाइक से कटरा मेदनीगंज की ओर से घर की ओर आ रहा था। भुपियामऊ के ओवरब्रिज पर चौराहे से पहले रेलवे लाइन के पास अचानक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों ओवरब्रिज से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। भुपियामऊ चौकी इंचार्ज वरुण सिंह ने दोनों को मेडिकल कॉले...