बदायूं, मई 5 -- बदायूं, संवाददाता। बाजार से कपड़े खरीदकर लौट रहे ऑटो सवार लोगों को तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार महिला की मौत हो गई, तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। फिलहाल महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा दातागंज कोतवाली के बरेली-दातागंज रोड स्थित धरेली गांव के पास हुआ। बरेली गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण की पत्नी कमला देवी 40 वर्ष बरेली से शादी के लिए कपड़े खरीदकर अपने पति और रिश्तेदारों के साथ लौट रही थीं। जैसे ही उनका ऑटो धरेली गांव के पास पहुंचा, वैसे ही सामने से आ रही ईको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कमला देवी, उनके पति श्रीकृष्ण और अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ...