लखनऊ, अप्रैल 7 -- आईआईएम रोड पर रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट कर आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा भिड़ा। हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं, छह सवारियां घायल हो गई। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। पारा के मायापुरम कॉलोनी निवासी सागर पत्नी लक्ष्मी (28), पिता संजय, मां सीता, बुआ पुष्पा, बहन प्रिया व प्रियांशी व पड़ोसी प्रदीप के साथ बीकेटी स्थित 51 शक्तिपीठ मंदिर दर्शन करने गए थे। रात में सभी लोग ऑटो से घर लौट रहे थे। देर रात वह घैला पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आई कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो पलटकर ट्रैक्टर में जा भिड़ा। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दि...