मथुरा, अक्टूबर 27 -- यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार की टक्कर से पेड़-पौधों की कटिंग और डिवाइडर की सफाई कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजन व साथियों ने हंगामा करते हुए शव लेकर जा रही एम्बुलेंस को टोल पर रोक कर मुआवजे की मांग की। पुलिस व एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों ने समझा-बुझा कर शांत किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कार चालक को हिरासत में ले लिया है। शहजादपुर टप्पा सोनई, लक्ष्मी नगर, जमुनापार निवासी सोमवीर सिंह और गांव व्यासपुर, बकेवर, इटावा निवासी बाबू सिंह यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल कंपनी की ओर से पेड़-पौधों की कटिंग और डिवाइडर की साफ-सफाई करने का काम लम्बे समय से करते चले आ रहे थे। बताते हैं कि रविवार दोपहर करीब दो बजे दोनों कर्मचारी नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 76 के समीप डिवाइडर के सहारे पेड़ पौधों की छंटाई सफ...