लखनऊ, अप्रैल 22 -- मलिहाबाद के भदवाना में विपरीत दिशा में फर्राटा भर रही कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई- रिक्शा सवार श्यामकली (62) की मौत हो गई। वहीं, ई- रिक्शा ड्राइवर व एक सवारी घायल हो गई। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला। मलिहाबाद के कसमण्डी कला निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष किशोरी लाल रावत ने बताया कि पत्नी श्यामकली (62) अपने मायके नबीपनाह गई थी। मंगलवार सुबह 10 बजे वह नबीपनाह से ई- रिक्शा पर बैठकर कसमण्डी कला आ रही थी। ई-रिक्शा पर कसमण्डी निवासी राजेश कुमार भी बैठे थे। ई- रिक्शा शेरू चला रहे थे। वह भदवाना गांव के पास पहुंचे ही थे तभी विपरीत दिशा में सामने से आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई- रिक्शा पलट गया। ई- रिक्शा सवार तीनों लोग सड़क पर गिर कर चोटिल हो गया। उधर, हादसा देख अफ...