प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- कुंडा। मनगढ़ से रायबरेली के ऊंचाहार जा रहे लोगों को प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज के वाजिदपुर में कार ने टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों का रायबरेली में इलाज चल रहा है। कुंडा इलाके के मनगढ़ से एक ई-रिक्शे से पांच लोग गुरुवार रात मनगढ़ से रायबरेली के ऊंचाहार जा रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर सामने से आई प्रयागराज के नंबर की कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पर सवार रायबरेली-ऊंचाहार चंदी का पुरवा के हीरामणि के 17 वर्षीय बेटे नितिन की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल रायबरेली ऊंचाहार निवासी मलिक के 25 वर्षीय पुत्र बबलू, चंदी का पुरवा ऊंचाहार के लालमणि की 13 वर्षीय बेटी मोहिनी, भोला की 19 वर्षीय बेटी वंदना और मनतोष की 30 वर्षीय...