फिरोजाबाद, मई 5 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार की अपराह्न कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। थाना उत्तर के संगम नगर निवासी 19 वर्षीय पवन पुत्र रामवीर अपने साथी बबलू पुत्र कन्हैया और पिंटू पुत्र महावीर के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर चनौरा से अपने घर लौट रहे थे। तभी चनौरा बाईपास पर तेज गति से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा में सवार तीनों लोग जमीन पर गिरकर घायल हो गए। बाद में मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगो ने घायलों को सड़क किनारे पर किया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहा मौजूद लोगो से घटना के बारे में पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...