कन्नौज, जनवरी 28 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ठठिया रोड के चंदियापुर गांव में बेकाबू वाहन के चालक ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। उसमें बैठीं सवारियां दब गईं। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। दबी सवारियों को बाहर निकाल कर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां दो सवारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार को गुड्डी देवी पत्नी महेन्द्र एवं उनकी ननद पूनम देवी पत्नी राजेश निवासी दौलतपुर, सुधीर पुत्र किशन लाल निवासी पट्टी ई-रिक्शा पर सवार होकर तेहरवीं संस्कार में शामिल होने के लिए कन्नौज जा रहे थे। चंदियापुर में दोपहर लगभग 12 बजे चौपहिया वाहन चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट कर खांईं में गिर गया। उसमें बैठी सवारियां नीचे दब गईं। जिससे चीक-पुकार मच गई। आसपास के...