फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के नगर पालिका के पासरविवार दोपहर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया, जिससे चालक और उसमें बैठी महिला गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आबूनगर निवासी 35 वर्षीय इब्राहिम खान ई-रिक्शा चलाता है। वह रविवार को बुलेट चौराहा निवासी सुशील की पत्नी 40 वर्षीय रेनू को बैठाकर जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा नगर पालिका मोड़ पहुंचा, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चालक इब्राहिम की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...