काशीपुर, दिसम्बर 14 -- काशीपुर, संवाददाता। रविवार दोपहर द्रोणनहर रोड पर आवास विकास के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कार चालक द्वारा एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 46 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र लेखराज, निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके परिवार में पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल स्कॉर्पियो कार किस...