अमरोहा, जून 21 -- जोया रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार यात्रियों को मामूली चोट आई जबकि चालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को बंबूगढ़ पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। कार नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के मोहल्ला बसावन गंज निवासी मोहम्मद शमीम पेशे से चालक हैं व ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते है। गुरुवार दोपहर वह जोया रोड से सवारियां बैठाकर शहर की तरफ आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक बंबूगढ़ के पास तेज रफ्तार एक कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो रिक्शा सवार यात्रियों के अलावा शमीम गंभीर घायल हो गए। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों...