शामली, जुलाई 12 -- आदर्शमंडी थानाक्षेत्र के गोहरनी में पेट्रोल पंप के पास एक कार पीछे से साइड लगने से बेकाबू बाइक वहां से गुजर रही डीएम की गाड़ी से टकरा गई। इससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। डीएम ने गाड़ी से उतरकर तीनों घायलों को स्कॉट कर रही गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में एक को मेरठ रेफर कर दिया है। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव गंगारामपुर खेडा निवासी आर्यन, प्रिंस व अनुज बाइक से एआरटीओ कार्यालय से लौट रहे थे, इसी दौरान गांव गोहरनी पेट्रोल पंप के निकट अचानक एक तेजी से आ रही एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सामने से आ रही डीएम अरविंद कुमार चौहान की स्कॉट कर रही गाड़ी से जा टकराई, जिससे तीनों घायल हो गए, जबकि अनुज को मामूली चोट आई। हादसे के बाद डीएम अपनी गाड़ी से उतरे और अपनी स्कॉट ग...