सुल्तानपुर, मई 22 -- सुलतानपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेला मॉरिस कानवेंट स्कूल के पास गुरुवार सुबह कार की ठोकर लगने से बाइक सवार अधिवक्ता की मौत हो गई। उनका बेटा गंभीर रुप से घायल है। अधिवक्ता अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन बढ़ैयाबीर निवासी अधिवक्ता नवीन शुक्ला (46) का बेटा स्टेला मॉरिस कॉन्वेंट में कक्षा का छात्र है। गुरुवार सुबह करीब सात बजे नवीन बेटे रूद्रांश शुक्ला को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से निकले। इस दौरान जैसे ही स्कूल के पास पहुंचे, तभी एमजीएस चौराहे की तरफसे तेज रफ्तार से आ रही कार के चालक ने अधिवक्ता की बाइक में सामने से टक्कर मार दी।हदसे में पिता-पुत्र को गंभीर चोटे आई, स्थानीय लोग दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां परीक्षण के बाद अधिवक्ता नवीन शुक्ला को मृत घोषित क...