शामली, जुलाई 21 -- मेरठ बाइपास पर गांव सेहटा के निकट कार सवार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे मां की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी निवासी 20 वर्षीय कुणाल पुत्र पप्पू अपनी 50 वर्षीय मां बबली को बाईक से लेकर कुडाना किसी कार्य से जा रहा था। जब वह मेरठ बाइपास गांव सेहटा के निकट पहुंचा तो पीछे से आई कार ने बाइक में जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी। जिससे मां बेटा सडक पर गिर पडे और सिर में गंभीर चोट लगने से मां बबली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा कुणाल घायल हो गया। घटना के बाद चालक कार को लेकर फरार हो गया। मां-बेटे का पुलिस द्वारा सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको...