मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मंगलवार की सुबह जीटी रोड मंडी के समीप कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दपंति घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने सडक पर पडे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। इस्लामाबाद निवासी सिराजूदीन मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी साहिस्ता के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जीटी रोड पर पहुंचा तो सामने से तेज गति से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दपंति गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना के बाद मोके पर लोगो की भीड जमा हो गई। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...