हापुड़, अगस्त 10 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर निजामपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ितकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद अमरोहा के गांव फौदापुर निवासी पुष्पेंद्र ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम उसका भाई सुरेंद्र जनपद अमरोहा के गांव विरामपुर निवासी सुशील के साथ बाइक पर सवार होकर नोएडा से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह एनएच-09 स्थित निजामपुर के पास पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीड़ित का भाई व सुशील गंभीर रूप से घायल ...