फिरोजाबाद, जून 27 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार पुत्र और उसकी मां घायल हो गई। जिन्हें सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मां को मृत घोषित कर दिया। थाना जसराना क्षेत्र के गांव निवासी खडीत निवासी 55 वर्षीय शैलेश कुमारी पत्नी अक्षय कुमार अपने पुत्र अंशुल के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी। वह थाना रसूलपुर के लालपुर मोड पर पहुंचे ही थे तभी एक कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़े। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों की सूचना पर सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मां को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी ह...