वडोदरा, दिसम्बर 22 -- गुजरात के वडोदरा में नंदेसरी ब्रिज पर एक हैरान कर देने वाला सड़क हादसा सामने आया। इस घटना में 20 साल के एक युवक बाल-बाल बच गया। युवक रविवार को अपनी मोपेड से कहीं जा रहा था। वह एक ब्रिज पर पहुंचा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर ब्रिज की रेलिंग के पार जा गिरा लेकिन किस्मत से उनकी शर्ट एक पोल में फंस गई और वह 20 फुट की ऊंचाई पर हवा में लटक गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आणंद जिले के अदास गांव का सिद्धराज सिंह महिदा अपनी मोपेड से वडोदरा जा रहा था। वह जब नंदेसरी पुल से गुजर रहा था तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसको जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिद्धराज अपनी मोपेड से उछलकर सीधे पुल की...