नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। साकेत इलाके में चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करने और विंडो के पास आकर अपनी गर्लफ्रेंड को किस करने वाले युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आते ही दिल्ली पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 और 184 के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने साथ ही एक रिएक्शन वीडियो पोस्ट कर संदेश दिया कि 'जीवन अनमोल है, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।' वायरल वीडियो में युवक हरियाणा नंबर की कार से बाहर निकलकर चलती गाड़ी की छत पर चढ़ता दिखता है। पीछे चल रही एक कार ने यह पूरी हरकत रिकॉर्ड की। वीडियो बनाने वाला शख्स गुस्से में नजर आता है और कहता है कि वह 30 साल का है, लेकिन ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं होती। इसी वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया और यह कु...