नोएडा, जनवरी 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने सेक्टर-39 स्थित गॉर्डन गैलेरिया मॉल वाली रोड पर 31 दिसंबर की रात कार की छत पर चढ़कर हुड़दंग करने वाले चार युवकों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। इसके बाद यातायात पुलिस ने कार का 67 हजार रुपये का चालान भी काटा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑल्टो कार सवार युवकों ने 31 दिसंबर 2025 की रात शराब पीकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं। युवकों ने चलती कार की छत पर खड़े होकर तेज म्यूजिक पर डांस किया। स्टंट दिखाए और सड़क को जाम कर दिया। कार सवार कुछ युवकों ने शर्ट उतारकर भी हंगामा काटा। आसपास के लोगों को इससे परेशानी हुई। पूरी घटना का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद वाहन में बैठी महिला ने रिकॉर्ड कर लिया। अ...