शामली, नवम्बर 27 -- शहर के वर्मा मार्केट के सामने चलती कार से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करने और रील बनाने के मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना 22 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में सामने आया कि जिन दो कारों से युवक स्टंट कर रहे थे, वे गाजियाबाद से आई उस बारात का हिस्सा थीं, जो शहर के मोहल्ला पंसारियान निवासी साजिद अंसारी के यहां शादी समारोह में शामिल होने आई थी। दोनों कारों में गाजियाबाद के लोनी निवासी इस्माइल, साउथ दिल्ली निवासी मौहसीन सहित अन्य युवक सवार थे। पुलिस के अनुसार चलती कार से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करने से सड़क पर अन्य राहगीरों व वाहनों के लिए खतरा पैदा हो सकता था। यह सीधे-सीधे यातायात नियमों का उल्लंघन है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचा...