नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- कारों में अब स्मार्ट फीचर्स का मिलने आम है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम से सीट और पैनारोमिक सनरूफ तक, कई चीजें स्मार्ट फंग्शन से लैस होती हैं। ऐसे में इन कारों के साथ स्मार्ट चाबी (Smart Key) भी मिलने लगी है। खासकर चाबी में कार को लॉक करने और अनलॉक करने के बटन तो मिल ही जाते हैं। इसके बाद कार कितनी महंगी या लग्जरी है, उसके हिसाब से उसकी चाबी में कई बटन मिल जाते हैं। अब स्मार्ट Key की मदद से कार से जुड़े कई ऐसे काम कर सकते हैं, जो जल्दबाजी में आप भूल जाते हैं। आपकी कार की चाबी भी स्मार्ट है तब हम आपको उससे जुड़े कुछ सीक्रेट बता रहे हैं। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि सभी चाबियां ये स्मार्ट सीक्रेट से लैस हों। 1. कार का विंडो ग्लास बंद करनाआपको ये तो पता ही होगा कि चाबी की मदद से कार को लॉक/अनलॉक किया जा सकता है। हालांकि, कई कार ...