गोड्डा, अगस्त 11 -- महागामा, एक संवाददाता। रविवार को महागामा अनुमंडल अंतर्गत बलबड्डा थाना क्षेत्र के गझनडा के समीप एक कार वाले ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। इसके कारण मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना बलबड्डा थाना प्रभारी को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी के द्वारा घायल को महागामा रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां मौजूद डॉक्टर सीमा होरो के द्वारा घायल का पूरी तरह जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया गया। मृत व्यक्ति की पहचान संजय मुर्मू,उम्र तकरीबन 25 वर्ष,पिता मिस्त्री मुर्मू,गोड्डा जिले के सुगाबथान का रहने वाला था।घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय मुर्मू किसी कार्य से अपनी मोटरसाइकिल से महागामा की ओर जा रहे थे।उसी क्रम में अचानक विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार धक्का मार...