चंदौली, नवम्बर 28 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर स्थित मुजफ्फरपुर गांव के चंद्रप्रभा नदी पर बने पुल के पास शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार मिर्जापुर निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। मिर्जापुर के अघोली निवासी 22 वर्षीय आजाद, 23 वर्षीय धीरेंद्र और एक अन्य साथी के बाइक पर बैठकर चकिया की तरफ जा रहे थे। मुजफ्फरपुर गांव के चंद्रप्रभा नदी के पास बने पुल के अंधे मोड़ पर चकिया की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर बैठा आजाद और धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला संय...