रुडकी, नवम्बर 15 -- दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सालियर बाईपास के समीप एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना से घबराया चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी साहिल शुक्रवार की रात को बाइक से सालियर बाईपास से होकर जा रहा था। जैसे ही वह पनियाला कट के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। भीड़ को देख चालक कार को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। घायल साहिल को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि पुलिस चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने ...