हापुड़, अप्रैल 29 -- कोतवाली क्षेत्र में तहसील चौपला पर कार की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को तहसील चौपला पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक के बाद स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...