प्रयागराज, मार्च 17 -- थरवई थाने के सामने कार की चपेट में आकर लोक सेवा आयोग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कि मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थरवई थाने के जगदीशपुर पूरे चंदा गांव के मजरा चक ठाकुर राम माधवपुर के 70 वर्षीय जोखू लाल शर्मा लोक सेवा आयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त थे। रविवार देर रात थरवई थाने के पास मितई का पूरा गांव में साइकिल से परिचित से मिलने गए थे। लौटते समय थरवई थाने के सामने तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस के साथ परिजन भी पहुंचे और अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...