गिरडीह, जुलाई 7 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के छतनीमहुआ में एक कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। जिसे बाद में 108 एम्बुलेंस के सहयोग से लाकर गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। घायल युवक कोनी निवासी मो साहेब पिता मो याकूब था। वह माल्डा बाजार से अपना घर जा रहा था। इसी बीच इस्लामपुर की ओर से आ रहे एक कार सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप घायल हो गया। चिकित्सक के अनुसार उसके पैर की हड्डी टूट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...