सोनभद्र, मई 6 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंगेहरी गांव में सोमवार रात कार की चपेट में आकर बाइक सवार पति की मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वे घोरावल बाजार से खरीदारी कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कनेटी गांव निवासी 36 वर्षीय बृजेश पुत्र रामजन्म की भतीजी की शादी मंगलवार को है। शादी समारोह की खरीदारी को लेकर बृजेश अपनी पत्नी 32 वर्षीय रीता के साथ घोरावल बाजार गए थे। देर शाम वे खरीदारी कर पत्नी केसाथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुंगेहरी गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान कार की चपेट में आ गए। इससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में फंसकर बृजेश कुछ दूर तक घसीटता चला गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भी...