हापुड़, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर ओवर ब्रिज के पास कार की चपेट में आकर बाइक सवार दो दोस्त घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लुखराड़ा निवासी नरेंद्र ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित का पुत्र अभय गांव के ही अपने दोस्त शिव कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर से ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित आईजीएल पेट्रोल पंप पर डयूटी पर जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही कार की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवकुमार ने पंप पर फोन करके घटना के बारे में जा...