हापुड़, नवम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र में कार की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड आवास विकास कालोनी निवासी शकील अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित का भाई ग्राम मुकीमपुर थाना भोजपुर निवासी नौशाद अहमद 18 नवंबर को अपने गांव से मोटर साइकिल पर सवार होकर स्याना जा रहा था। जैसे ही वह अरासा रेस्टोरेन्ट के पास पहुंचा तो एक कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पीड़ित का भाई सड़क पर गिर कर घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाई को उठाया। कार में करीब तीन से चार लोग मौजूद थे, जो भाई को मौके पर...