नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-20 थानाक्षेत्र में कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक और अंदर बैठी तीन सवारियां घायल हो गईं। चालक की हालत गंभीर है। सवारियों का भी एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। ई-रिक्शा चालक की पत्नी ने सेक्टर-20 थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात चालक की पहचान और तलाश में जुटी है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाली झरना के पति संजीत हलधर नोएडा में ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। संजीत गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे ई रिक्शा लेकर सेक्टर 15 से सेक्टर 18 की ओर जा रहे थे। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचने पर वरना मॉडल की कार का चालक तेज गति से आया और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजीत ई-रिक्शे से दूर जाकर गिरे। उनके सिर समेत शरीर के अ...