गया, मार्च 14 -- होली और लोकसभा चुनाव को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। शराब तस्करी के लिए एक्साइज और पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। खासकर डोभी स्थिति उत्पाद जांच चौकी पर स्कैनर से वाहनों की जांच की जा रही है। गुरुवार को चेक पोस्ट पर शराब की खेप लदी कार पकड़ी गई। कार की गेट और पीछे की सीट के नीचे से 182 बोतल विदेशी शराब निकली। शराब के साथ नवादा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की ससुराल गया में है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।युवक झारखंड से शराब लेकर आ रहा था गया उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियंरजन ने बताया कि जिले भर में विशेष अभियान चल रहा है। डोभी, जांच चौकी पर गुरुवार की सुबह झारखंड की ओर से आ रही एक कार को रुकवायी गई। चेकपोस्ट इंस्पेक्टर प्राणेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार की जांच की। स्कैनर...