हापुड़, नवम्बर 12 -- सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा अपनी जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आए दिन इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बुधवार को भी एक ऐसा वीडियो बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राजा जी हवेली के पास का वायरल हुआ है। जिसमें एक किशोर चलती कार की खिड़की पर लटकर स्टंट कर रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में देखा जा रहा है। एक किशोर चलती कार की खिड़की खोलकर बाहर निकलकर स्टंट करता आ रहा है। एनएच9 पर यह वीडियो बनाया गया है। किसी ने स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसे देख लोग तरह तरह के स्टंट करने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प...