हापुड़, अप्रैल 21 -- हापुड़ संवाददाता। युवाओं में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डालने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन वीडियो बनाने के चक्कर में वह अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना सिंभालवी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सामना आया। जहां एक वीडियो में कार में सवार युवक कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक तेज रफ्तार कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यातायात पुलिस ने वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया। यातायात पुलिस ने कार स्वामी का 18500 रुपये का चालान किया है। जनपद के यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि थाना सिंभावली क्षेत्र में कार सवार युवक तेज रफ्तार कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते रहे थे। किसी ने उनका वीड...