नोएडा, जनवरी 26 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88-89 इलाके में कार सवार युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक कार की खिड़कियों पर बैठकर हुल्लड़बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सात-आठ कारों में सवार स्टंटबाजी कर थे। किसी ने इनका वीडियो तैयार कर लिया। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इससे पहले भी शहर में इस तरह के वीडियो सामने आए हैं। जिनका पता चलने पर पुलिस ने वाहनों की पहचान कर उनके चालकों के चालान कर दिए थे। पुलिस ने इस वायरल वीडियो का पता चलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...