नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वाहन पर वीवीआईपी नंबर लेने की दीवानगी इस कदर बढ़ रही है कि कार की कीमत में वे सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर खरीद रहे हैं। कई लोगों ने इसके लिए आरक्षित कीमत से कहीं ज्यादा 8 लाख तक की कीमत चुकाई है। लोगों में वीवीआईपी नंबरों के लिए बढ़ रहा क्रेज परिवहन विभाग की तिजोरी भरने में भी मदद कर रहा है। वीवीआईपी नंबरों के प्रति बढ़ती दीवानगी को देखते हुए ही परिवहन विभाग ने एक से लेकर नौ नंबर तक और इसके अलावा हर सीरीज में कुछ खास नंबरों को लेने के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया था। महंगा शुल्क निर्धारित होने के बावजूद लोग नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर दोगुनी से भी ज्यादा रकम चुका कर इन नंबरों को खरीद रहे हैं। परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल 0009 नंबर के लिए एक वाहन मालिक ने 7.90 लाख कीमत चुकाई है, ज...