बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती। ताजिया जुलूस के पास कार का हार्न बजाने पर सैकड़ो लोगों ने कर को घेर लिया। कार में सवार गर्भवती और उसके पति के साथ मारपीट की। गर्भवती अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज की कर्मचारी है। मूलतः संत कबीर नगर जिले के रहने वाली अर्चना कुमारी अपने ड्यूटी स्थल मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर जा रही थी। लालगंज पुलिस को दी तहरीर में अर्चना कुमारी पत्नी पंकज कुमार निवासी धायपोखर पोस्ट सिकटहारहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ने बताया कि वह अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी है। इस समय गर्भवती है। वह अपने पति के साथ कार से अंबेडकर नगर ड्यूटी पर जा रही थी। बनकटी के निकट बरोहिया के पास जुलूस निकाला था। रास्ता न होने के चलते पति ने कार का हॉर्न बजा दिया। इससे नाराज सैकड़ो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। मुझे और मेरे पति को कार से ...