पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पूरनपुर। एक पखवाड़ा पहले फायरिंग कर कार का शीशा तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस बाइक सवारों कर तलाश में जुट गई है। कोतवाली रोड पर रहने वाले सुखजिंदर सिंह की अजंता स्वीटस के नाम से दुकान है। बीते 19 सितंबर की रात सुखजिंदर सिंह की गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी थी। देर रात सुखजिंदर सिंह को फायर की आवाज सुनाई दी। सुबह बैंक गार्ड ने सुखजिंदर को उनकी कार का शीशा टूटा होने के बारे में बताया। जब सुखजिंदर सिंह ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें तीन बाइक सवार गाड़ी पर फायरिंग करते नजर आए। व्यापारी सुखजिंदर सिंह का आरोप है कि फायरिंग कर उनकी कार का शीशा तोड़ा गया। इससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। इससे परिवार के लोग भयभीत है। मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज न ...