गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के साया अपार्टमेंट के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लैपटॉप, टेब और बैग में रखें बैंक संबंधी आवश्यक दस्तावेज चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जिला गौतम बुध नगर निवासी नरेंद्र कुमार 22 अगस्त को किसी काम से इंदिरापुरम आए थे। उन्होंने बताया कि शाम करीब 8ः30 बजे वह अपनी कार को साया अपार्टमेंट के पास खड़ी कर चाय पीने के लिए गए थे। जब वह चाय पी कर लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। चोरों ने कार में रखा लैपटॉप, टेब और बैग चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि बैग में भारतीय स्टेट बैंक का डेबिट कार्ड, कोटक बैंक का डेबिट कार्ड, गाड़ी की आरसी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य आवश्यक सामान रखा हुआ था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसीपी इंदिरापुरम अ...