प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- फूलपुर से एक परिवार कार से शादी के बाद बड़े हनुमानजी का दर्शन करने आया। मंदिर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर शातिरों ने करीब छह लाख मूल्य के जेवरात, मोबाइल, नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। दारागंज थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। बता दें कि दो दिन पहले ही संगम क्षेत्र से सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की बोलेरो का शीशा तोड़कर शातिरों ने छह मोबाइल, तीस हजार रुपये और कपड़े चोरी कर लिए थे। फूलपुर के सराय अब्दुल मलिक निवासी प्रदीप कुमार ने दारागंज पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 नवंबर को वह शादी के बाद नई कार से माता, पत्नी, चाची व दो छोटे भाइयों के साथ बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के लिए आए थे। प्रदीप ने मंदिर के पास ही कार खड़ी की थी। मंदिर जाने से पहले कार में ही दो लेडीज पर्स रख दिया गया था। जब द...