फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। बीपीटीपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 76 स्थित नेक्स्ट डोर माल के पास खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने उसमें रखे बैग को चोरी कर लिया। बैग में लैपटॉप व चाबी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 4 दिसंबर को हुई। बीपीटीपी डिस्कवरी पार्क निवासी विवेकानंद ने बताया कि 4 दिसंबर को वह नेक्स्ट डोर मॉल में किसी काम से गए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी टाटा अल्ट्रोज मॉल में खड़ी की थी। जब वह वापस आए तो उनकी गाड़ी का शीश टूटा हुआ था और गाड़ी में रखा बैग गायब था। बैग में उनका ऑफीशियल लैपटॉप, चार्जर , वायरलेस माउस व कीया प्रिंस की चाबी व अन्य चाबियां भी मौजूद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...