मथुरा, सितम्बर 8 -- मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस ने करीब तीन माह पूर्व हल्दीराम होटल पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उप निरीक्षक अरविन्द पूनियां, उत्तम चौहान, अवन कुमार, सन्दीप सिंह कोटवन चौकी के सामने चेकिंग कर रहे थे। तभी हल्दीराम होटल की पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़ कर चोरी करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी जितेन्द्र निवासी धमतान साहिब, गढ़ी, जींद, हरियाणा को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से आठ जून को हल्दीराम होटल पार्किंग में खड़ी कार से चोरी किये सामान मोबाइल, पिट्ठू बैग, तमंचा, कारतूस, 72500 रुपये नकदी व अपाचे बाइक बरामद की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ पर पकड़े युवक ने बताया कि ...