प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। ऑटो मोबाइल कंपनी में कार्यरत विजय कुमार सिंह की शहर के बैंक रोड चौराहे के समीप कार का शीशा तोड़कर 20 हजार रुपये नकदी, लैपटॉप व जरूरी कागजात चोरी कर लिया गया। मूलरूप से सुल्तानपुर के विजय सिंह ने कर्नगलंज थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। विजय सिंह की तहरीर के अनुसार, कंपनी की ओर से बैंक रोड चौराहे के समीप एक लॉन में अवार्ड फंक्शन आयोजित था। कार्यक्रम के लिए शामिल होने के लिए विजय अपनी कार से पहुंचा था। उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी। देर रात अवार्ड फंक्शन से वापस लौटने पर देखा कि कार के पिछले सीट का शीशा टूटा है और सीट पर रखा बैग गायब है। बैंग में कंपनी के अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज़, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बीस हजार रुपये नकदी और लेपटॉप था। कर्नलगंज थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटनास्थ...