रांची, फरवरी 19 -- रांची, संवाददाता। राजधानी रांची के लालपुर चौक के समीप अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर नगदी समेत लैपटॉप लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार रात आठ बजे की है। इस संबंध में कांटाटोली निवासी विश्वजीत पॉल ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विश्वजीत पॉल ने बताया कि वह घर वापसी के दौरान तिवारी होटल में खाना लेने के लिए कार से रुके थे। एक होटल के सामने उन्होंने अपनी कार खड़ी की। इसके बाद खाना लेने के लिए होटल में गए। कुछ देर बाद जब वापस हुए तो देखा कि उनके कार का शीशा टूटा हुआ है। भीतर लैपटॉप और 40 हजार रुपए गायब हैं। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि इस वारदात को दो चोरों ने अंजाम दिया है। इसके बाद वह लालपुर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...