लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने टोयटा किर्लोस्कर कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर 1.01 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। जालसाजों ने फर्जी कांट्रैक्टर लेटर भी भेज दिया। विभिन्न मदों के नाम पर लगातार मांग बढ़ती देख पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विपुलखंड-पांच निवासी सीएस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के उपाध्यक्ष रवितोष अस्थाना ने बताया कि दो माह पहले उन्होंने बलिया के रसड़ा में टोयटा किर्लोस्कर प्राइवेट लिमिटेड की डीलरशिप लेने के लिए गूगल पर सर्च कर आवेदन फार्म भरा था। 15 मई को सीआरएम अभिजीत पाटिल नाम से उनके पास आए मेल के बाद दस्तावेज भेज दिए। छह जून को हेड डीलर डेवलपमेंट सेल विनोद जैन ने मेल पर कांट्रैक्ट लेटर भेजा। पीड़ित रवितोष ने बताया कि पंजीकरण, एनओसी, लाइसेंस शुल्क समेत अन्य मदों के नाम प...