गौरीगंज, जून 14 -- जगदीशपुर। एक साल चार माह पूर्व हुई शादी में पति सहित ससुरालीजनों ने दहेज में कार और 25 लाख रुपए की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्जकर जांच शुरू की है। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के मटियारीकला निवासी दिनेश सिंह ने जगदीशपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री श्रेया सिंह का विवाह 18 फरवरी 2024 को जगदीशपुर के मद्दूपुर उमरवल निवासी जैनेन्द्र विक्रम सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह के साथ किया था। शादी में 15 लाख रुपए, कीमती गहने, कपड़े और घरेलू उपयोग के सामान दिए थे। आरोप है कि जब उनकी बेटी बिदा होकर ससुराल गई तो पति, ससुर, सास माधुरी सिंह, देवर अरुणेन्द्र विक्रम सिंह, देवरानी ज्योति सिंह व पति के मामा...