काशीपुर, फरवरी 1 -- दहेज में कार और 25 लाख रुपये की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में नई सब्जी मंडी निवासी चंद्रिका अरोड़ा ने कहा है कि उसका विवाह 18 जुलाई 2021 को कटोराताल निवासी कपिल सपरा के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही कम दहेज लाने के ताने देकर ससुराल वालों ने 25 लाख रुपये और एक कार की मांग शुरू कर दी। 12 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे उसके पति कपिल, ससुर रमेश, नन्द शिखा ने उसके साथ मारपीट की। इससे उसका गर्भपात हो गया। ससुराली उसपर म्युचुअल डायवोर्स का दबाव बना रहे हैं। 17 नवंबर 2024 को कपिल ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...