गाज़ियाबाद, जून 5 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में ससुरालियों ने कार व 10 लाख रुपये न मिलने पर महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। श्यामपार्क में रहने वाली महिला की शादी साढ़े नौ साल पहले हुई थी। उनका एक बेटा है और एक बेटी को जन्म दिया था, जिसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर व देवर 10 लाख रुपये और स्विफ्ट डिजायर कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर उनसे अक्सर मारपीट की जाती थी। बीते साल ज्यादा मारपीट करने पर उनका भाई आया और करीब डेढ़ लाख रुपये सास को दिए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी ससुराली लगातार मारपीट कर रहे हैं। 10 माह पूर्व में उन्हें पीटकर घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही हैं। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...